इलिमपुर गांव में संदिग्ध अवस्था में मिला विवाहिता का शव
गुरुवार को मखदुमपुर थाना क्षेत्र के इक्किल टोला इलिमपुर गांव में संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता का शव पुलिस ने बरामद किया है.
मखदुमपुर.
गुरुवार को मखदुमपुर थाना क्षेत्र के इक्किल टोला इलिमपुर गांव में संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृत महिला गांव निवासी टुनटुन बिंद का 20 वर्षीय पत्नी सुखिया देवी बताई जाती है. वहीं विवाहिता के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार इक्किल टोला इलिमपुर गांव में घोसी थाना के पखनपुर गांव की महिला सुखिया देवी की शादी कुछ वर्ष पूर्व हुआ था, जिसका शव पुलिस ने बरामद किया है. वहीं मृत महिला के परिजनों ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि उनकी बेटी की हत्या हो गयी है. गांव जब पहुंचे तो एक टेंपो पर लाश रखा हुआ था, वहीं गाड़ी से ससुराल वाले सभी भाग गये. मृत विवाहिता के परिजनों ने बताया कि एक साल पूर्व उसे पलंग भी दिया था लेकिन वह बाइक की मांग कर रहा था. घटना के बाद पोस्टमार्टम रूम के पास परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन बना हुआ था. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है. परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन नही दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.फल्गु नदी से मिला महिला का शवघोसी. खिरौटी गांव में बुधवार की रात फल्गु नदी से एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिला है. मृतका की पहचान खिरौटी गांव के 28 वर्षीय संगीता देवी के रुप में पहचान की गई है. जानकारी पाकर घोसी पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दी गई है और अभी तक मृतक की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस छानबीन में जुट गई है.टेंपो पर गिरा विद्युत तार, मची अफरा-तफरी
घोसी. उदेरास्थान- हबलीपुर नहर ब्रांच के मुख्य सड़क के वंशीबिगहा पुल के समीप गुरुवार को एक टेंपो पर 11 हजार क्षमता वाले विद्युत तार गिरने से अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया, लेकिन संयोग था कि तुरन्त सोनवां गांव स्थित पावर सब स्टेशन से तुरन्त लाईन काट दिया गया. बताया जाता है कि वंशीबिगहा गांव निवासी योगेन्द्र यादव अपने टेंपो वंशीबिगहा पुल से हुलासगंज के लिए पैसेंजर ढोने का काम करता है, तभी गुरुवार को हुलासगंज से वापस लौट कर आया और अपने टेम्पो को वंशीबिगहा पुल के समीप खड़ा किया तो अचानक 11 हजार क्षमता वाले विद्युत तार टुट कर टैम्पो पर गिर पड़ा, जिससे आसपास के लोगों में अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया. संयोग था कि उस टेंम्पो पर कोई बैठा हुआ नहीं था और सोनवां गांव स्थित पावर सब स्टेशन से तुरन्त लाईन काट दिया गया. 11 हजार क्षमता वाले विद्युत तार टूटने से धुरियारी फीडर का विद्युत कार्य बाधित हो गया है.बाइक की ठोकर से साइकिल सवार अधेड़ घायल
घोसी. इस्लामपुर-घोसी मुख्य सड़क मार्ग पर सेरथुआ फॉल के समीप बाइक की ठोकर से एक साईकिल सवार अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी साईकिल सवार सरमा गांव का उदय शर्मा बताया जाता है. बताया जाता है कि जख्मी साईकिल सवार अपने घर से साईकिल पर सवार होकर पूरब दिशा की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक चालक ने साईकिल सवार को सेरथुआ फॉल के समीप जोरदार धक्का मार दिया, जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आसपास के लोगों ने जख्मी व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी में लाकर ईलाज कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
