मतदान में शामिल होना संवैधानिक अधिकार व कर्तव्य : डीएम

विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्वीप लोगो का विमोचन कर मतदाता जागरूकता गतिविधि को प्रभावी बनाने का संदेश दिया.

By AMLESH PRASAD | October 24, 2025 7:28 PM

जहानाबाद नगर. विधानसभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्वीप लोगो का विमोचन कर मतदाता जागरूकता गतिविधि को प्रभावी बनाने का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 11 नवंबर को, मतगणना 14 नवंबर को तथा वह तिथि जिसमें पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करनी है, 16 नवंबर को निर्धारित है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने लोगो का विमोचन करते हुए बताया कि जिस प्रकार हम दीपावली पूजा एवं छठ पर्व में अपने-अपने घर में आये है, उसी प्रकार हमें 11 नवम्बर को लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों में आकर अपना मताधिकार का उपयोग करेंगे और एक सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान में शामिल होना प्रत्येक जिम्मेदार मतदाता का अपने देश एवं राज्य के मतदान में शामिल होना आपका संवैधानिक अधिकार एवं कर्त्तव्य दोनों है. आप अगर मतदान नहीं करते हैं, तो आप इस अधिकार से वंचित हो रहे हैं. साथ हीं आप अपने कर्तव्यों से भी विमुख हो रहे हैं. मतदान दिवस को होली, दशहारा, दीपावली, छठ, ईद, मुहर्रम जैसे त्योहार समझते हुए उल्लास एवं उमंग के साथ अपने मतदान केंद्र पर जा कर मतदान करें. उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की जा रही है. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही निर्भिक, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई स्तर पर सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है. असामाजिक तत्वों एवं मतदान में बाधा डालने वाले तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर है. स्वच्छ एवं सुरक्षित मतदान कराने के लिए फ्लाईंग स्काॅएड, जोनल दण्डाधिकारी, गश्ती दल दण्डाधिकारी, एसएसटी सहित अन्य व्यवस्थाएं की गयी हैं. साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए तत्परता से कार्य किये जा रहे हैं. डीडीसी डॉ प्रीति ने बताया कि जिला प्रशासन मतदाताओं को हर स्तर पर जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग कर रही हैं. रैली, चुनाव पाठशाला, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया का उपयोग किया जा रहा है. लोगों विमोचन के अवसर पर डीडीसी के अलावा एडीएम सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सह वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग राजीव कुमार, अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम तेज नारायण राय, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सह प्रभारी पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा पूनम कुमारी, नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग सह जिला जन संपर्क पदाधिकारी विजेता रंजन, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चांदनी कुमारी सहित जिला स्वीप आइकाॅन अमित कुमार एवं जिला स्वीप आइकाॅन अजीत कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है