Jehanabad News : ऊर्जा विभाग की 264 योजनाओं का सीएम ने किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऊर्जा विभाग की 5847 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से बनी कुल 264 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन किया.
जहानाबाद नगर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऊर्जा विभाग की 5847 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से बनी कुल 264 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन किया. वीसी कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय, डीडीसी डॉ प्रीति, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बिजली कंपनी से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे. जिले में दो नयी 33 केवीए लाइन के निर्माण कार्य की शुरुआत की गयी है. इनमें टेहटा ग्रिड उपकेंद्र से सागरपुर तक तथा इरकी ग्रिड उपकेंद्र से चैनपुर शक्ति उपकेंद्र तक 3.14 करोड़ रुपये की लागत से कार्य शुरू हुआ है. इसके अलावा 33 केवीए लाइन की तीन रिकंडक्टरिंग योजनाओं का शुभारंभ हुआ है. इरकी ग्रिड उपकेंद्र से राजाबाजार, इरकी ग्रिड उपकेंद्र से जहानाबाद शक्ति उपकेंद्र और इरकी ग्रिड उपकेंद्र से सट्टी तक, जिसकी कुल लागत 0.92 करोड़ रुपये है. टेहटा ग्रिड उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि के लिए 50 एमवीए का एक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर अधिष्ठापित किया जायेगा. वहीं, तीन नयी 33 केवीए लाइन निर्माण योजनाओं का उद्घाटन भी किया गया, जिनकी कुल लागत 5.29 करोड़ रुपये है. इन योजनाओं में कादीरगंज शक्ति उपकेंद्र से चरूई, इरकी ग्रिड उपकेंद्र से बभना और एकंगरसराय ग्रिड उपकेंद्र से तेलहरा शक्ति उपकेंद्र तक की लाइनें शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
