Jehanabad : राष्ट्रीय पोषण माह की राज्य स्तरीय रैंकिंग में अरवल को दूसरा स्थान

राष्ट्रीय पोषण माह की राज्य स्तरीय रैंकिंग में अरवल ने दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है़ यह उपलब्धि जिला प्रशासन के सामूहिक प्रयासों और जनसहभागिता का परिणाम मानी जा रही है.

By MINTU KUMAR | October 18, 2025 11:19 PM

अरवल. राष्ट्रीय पोषण माह की राज्य स्तरीय रैंकिंग में अरवल ने दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है़ यह उपलब्धि जिला प्रशासन के सामूहिक प्रयासों और जनसहभागिता का परिणाम मानी जा रही है. राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ 17 सितंबर को पूरे देश में हुआ था, जिसका विधिवत उद्घाटन अरवल की जिलाधिकारी अभिलाषा द्वारा किया गया था. एक माह तक चले इस जन-अभियान का उद्देश्य पोषण संबंधी जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाना और स्वस्थ जीवनशैली को समाज में आदत के रूप में स्थापित करना था. अभियान के तहत मोटापा नियंत्रण, चीनी और तेल की खपत में कमी, बाल्यावस्था देखभाल, पुरुष सहभागिता, स्थानीय उत्पादों के उपयोग, पर्यावरण संरक्षण और डिजिटलीकरण पर आधारित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये. आंगनबाड़ी केंद्रों एवं पोषक क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर मोटापा नियंत्रण, जंक फूड के नुकसान, स्तनपान की शीघ्र शुरुआत और मातृ-शिशु स्वास्थ्य देखभाल पर विशेष सत्र आयोजित हुए। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. बालिकाओं में एनीमिया नियंत्रण, कुपोषित बच्चों की जांच, अन्नप्राशन और गोदभराई समारोहों के माध्यम से पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी. इन सभी प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य स्तरीय मूल्यांकन में अरवल को द्वितीय स्थान मिला. इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी अभिलाषा ने कहा कि यह अरवल जिला प्रशासन की टीम भावना, समर्पण और जनता की सक्रिय भागीदारी का परिणाम है़ उन्होंने सभी विभागों-आईसीडीएस, पंचायती राज, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा-तथा आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है