Jehanabad News : हुलासगंज में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन की तैयारी शुरू, छह सेक्टरों में बंटा चुनाव प्रबंधन
आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
हुलासगंज. आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में सोमवार को हुलासगंज थाना परिसर में एक समन्वय बैठक की गयी, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष अरविंद किशोर और सीओ सदाब आलम ने संयुक्त रूप से की. बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और संबंधित प्रशासनिक कर्मी उपस्थित रहे. अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये और सुरक्षा-व्यवस्था की रूपरेखा तैयार की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि हुलासगंज प्रखंड को छह सेक्टरों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक सेक्टर में एक मजिस्ट्रेट और एक पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो मतदान केंद्रों की स्थिति पर सतत निगरानी रखेंगे. उन्होंने कहा कि गुंडा पंजी में दर्ज असामाजिक तत्वों और अवैध शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई होगी. एससी-एसटी मामलों में आरोपितों पर भी निरोधात्मक कदम उठाये जायेंगे. वहीं, बीडीओ स्वाती कुमारी ने जानकारी दी कि प्रखंड में कुल 80 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 71 थाना क्षेत्र में आते हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं. सीओ ने कहा कि पूर्व में विवादग्रस्त या मतदान बहिष्कार वाले केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जायेगी. ऐसे स्थानों पर शांति समिति की बैठक कर ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया जायेगा. बैठक के अंत में प्रशासन ने स्पष्ट किया कि निष्पक्ष चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. फ्लैग मार्च, वाहन जांच और संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी लगातार जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
