Jehanabad : सैदपुर गांव के पास ट्रेन से गिरकर युवक घायल

गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे पटना-गया रेलखंड के सैदपुर गांव के समीप एक युवक ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के बिहटा गांव निवासी प्रेमचंद कुमार के रूप में की गई है.

By MINTU KUMAR | October 30, 2025 11:17 PM

मखदुमपुर. गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे पटना-गया रेलखंड के सैदपुर गांव के समीप एक युवक ट्रेन से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के बिहटा गांव निवासी प्रेमचंद कुमार के रूप में की गई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ट्रेन से यात्रा कर रहा था, तभी अत्यधिक भीड़ के कारण संतुलन बिगड़ने से वह गेट से नीचे गिर पड़ा. हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से रेफरल अस्पताल मखदुमपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. युवक के सिर, पैर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. उसने बताया कि ट्रेन में भीड़ अधिक होने के कारण वह दरवाजे के पास खड़ा था, तभी अचानक धक्का लगने से नीचे गिर गया. फिलहाल युवक का उपचार जारी है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है