बाइक और ट्रक के बीच टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल

जिले में सड़क दुघर्टनाओ का कहर जारी है. ताजा घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पटना-गया की है, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.

By AMLESH PRASAD | March 27, 2025 9:42 PM

जहानाबाद.

जिले में सड़क दुघर्टनाओ का कहर जारी है. ताजा घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पटना-गया की है, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे चिंताजनक स्थिति में पीएमसीएच भेजा गया है. दोनों युवक बाइक पर सवार होकर जहानाबाद से मंदिल जा रहे थे, तभी सरथुआ के पास उनकी बाइक एक ट्रक से टकरा गयी जिसके कारण बाइक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गयी और एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरे को ग्रामीणों ने तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया गया है. मृतक विक्रम चौधरी और घायल जीतू लाल दोनों मांदिल गांव के निवासी हैं, जो जहानाबाद से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे, तभी सरथुआ के निकट यह दुर्घटना हो गयी. घटना के बाद मांदिल गांव में मातम छा गया. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर और सदर अस्पताल पहुंच गये. मृतक के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा है. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की जा रही है. पटना- गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुघर्टना की बात आम हो गयी है. आए दिन दुर्घटना में किसी न किसी की मौत हो रही है. जबकि प्रतिदिन कोई न कोई दुर्घटना में घायल हो रहा है. जब से पटना- गया राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन बना है, तब से इस पर दुर्घटनाओं की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गयी है. खासकर जहानाबाद शहरी बाईपास में तो लगभग प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है