बिजली नहीं आने से आक्रोश

बिजली नहीं आने से आक्रोश हुलासगंज . महादलित ऊपरटोला बाजार में बिजली विभाग द्वारा अब तक बिजली तार नहीं लगाये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण अखिलेश कुमार पंडि़त, रामजी मांझी, ताविर मियां, जगदीश दास, शिवजी मांझी, विजय मांझी, लक्षमण मांझी ने बताया कि विभाग द्वारा पोल लगा दिया गया है, लेकिन अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 6:23 PM

बिजली नहीं आने से आक्रोश हुलासगंज . महादलित ऊपरटोला बाजार में बिजली विभाग द्वारा अब तक बिजली तार नहीं लगाये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण अखिलेश कुमार पंडि़त, रामजी मांझी, ताविर मियां, जगदीश दास, शिवजी मांझी, विजय मांझी, लक्षमण मांझी ने बताया कि विभाग द्वारा पोल लगा दिया गया है, लेकिन अब तक तार नहीं लगाया गया. ग्रामीणों ने विभाग से जल्द से जल्द बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है.