Jehanabad News : पिस्तौल दिखाकर सीएसपी संचालक से 50 हजार की लूट
कुर्था प्रखंड क्षेत्र के प्रतापुर स्थित पनशाला के समीप पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी संचालक से सोमवार की दोपहर तीन अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर 50 हजार रुपये लूट लिये.
कुर्था. प्रखंड क्षेत्र के प्रतापुर स्थित पनशाला के समीप पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी संचालक से सोमवार की दोपहर तीन अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर 50 हजार रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के मुसाऊ गांव निवासी उमेश प्रसाद सिंह कुर्था प्रतापुर पनशाला के पास पीएनबी का सीएसपी चलाते हैं. सोमवार को वे रोज की तरह घर से पैसे लेकर सीएसपी जा रहे थे. इसी दौरान प्रतापुर पुल के पास घात लगाये अपराधियों ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी और बैग में रखे 50 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. घटना के बाद पीड़ित ने कुर्था थाने में लिखित आवेदन दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष समीर कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक से पैसे लूटे जाने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
