Jehanabad News : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 21 लाख महिलाओं को मिली आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत राज्य की 21 लाख महिलाओं को 10 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल 2100 करोड़ रुपये की राशि का ऑनलाइन अंतरण किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 6, 2025 6:01 PM

जहानाबाद नगर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत राज्य की 21 लाख महिलाओं को 10 हजार रुपये प्रति लाभुक की दर से कुल 2100 करोड़ रुपये की राशि का ऑनलाइन अंतरण किया. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स सभागार भवन में किया गया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय, डीडीसी डॉ प्रीति, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत राज्य के हर परिवार की एक महिला को स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपये की प्रारंभिक आर्थिक सहायता दी जा रही है. बाद में पात्रता के आधार पर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय मदद और प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी. योजना का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार, उद्यमिता और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहित करना है. जीविका समूहों से जुड़ी दीदियों की संगठनात्मक सहायता भी लाभुकों को मिल रही है. जिले में अब तक एक लाख 43 हजार से अधिक महिलाओं को 143 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है. अगले चरण में शेष लाभुकों को भी योजना का लाभ दिया जायेगा. डीएम अलंकृता पांडेय ने लाभार्थी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं के स्वावलंबन और आर्थिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. कार्यक्रम का प्रसारण जिले के सभी सात प्रखंड मुख्यालयों, 19 संकुल संघों और 960 ग्राम संगठनों में किया गया, जिसे 1.5 लाख से अधिक जीविका दीदियों ने वेबकास्ट के माध्यम से देखा और सुना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है