Jehanabad : आंगनबाड़ी केंद्रों पर 17 बच्चों का कराया गया अन्नप्राशन

मखदुमपुर प्रखंड के कोहरा पंचायत में अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया ने किया.

By MINTU KUMAR | September 19, 2025 10:41 PM

जहानाबाद नगर. मखदुमपुर प्रखंड के कोहरा पंचायत में अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया ने किया. इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन की गांधी फेलो (बैच-18) काजल सुथार भी उपस्थित रहीं. कोहरा गांव के सभी चारों आंगनबाड़ी केंद्रों का अन्नप्राशन एक साथ आंगनबाड़ी कोड-45 पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कुल 17 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया, जो 6 महीने पूरे कर चुके थे.

कार्यक्रम में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए. मुखिया ने अपने संबोधन में अन्नप्राशन संस्कार के महत्व को बताया और इसे बच्चों के स्वस्थ भविष्य के लिए आवश्यक कदम बताया. वहीं गांधी फेलो काजल सुथार ने इस मौके पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे पोषण माह और स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के बारे में जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है