शहर के मौर्य नगर में सिविल इंजीनियर के घर भीषण चोरी

जहानाबाद नगर : शहर के मौर्य नगर मुहल्ला स्थित सिविल इंजीनियर जितेंद्र शर्मा के घर मंगलवार की रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. विलासपुर में पदस्थापित इंजीनियर जिले के घोसी थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के रहने वाले हैं. वे मौर्य नगर में अपना मकान बना परिजनों के साथ रहते हैं. मंगलवार की सुबह […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 18, 2019 7:22 AM

जहानाबाद नगर : शहर के मौर्य नगर मुहल्ला स्थित सिविल इंजीनियर जितेंद्र शर्मा के घर मंगलवार की रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. विलासपुर में पदस्थापित इंजीनियर जिले के घोसी थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के रहने वाले हैं.

वे मौर्य नगर में अपना मकान बना परिजनों के साथ रहते हैं. मंगलवार की सुबह वे अपने परिजनों के साथ जनशताब्दी एक्सप्रेस से रांची फुफेरे भाई की शादी में शामिल होने गये थे. बुधवार की सुबह उन्हें जानकारी मिली कि उनके घर चोरी हो गयी है.
वे हटिया-पटना एक्सप्रेस से वापस लौटे. घर पहुंचे तो घर में रखा सारा सामान यत्र-तत्र बिखरा पड़ा था. चोरों ने दो लाख रुपये नकदी के साथ लगभग 30 लाख रुपये के सोने के गहने चुरा लिये थे. चोरों को घर से इतना माल मिला था कि चांदी के आभूषणों को चोरों ने हाथ तक नहीं लगाया था. चांदी के कटोरा, सिक्का व अन्य बरतन को घर में ही इधर-उधर फेंक दिया था.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर में निर्माण कार्य चल रहा था. इसके लिए सेंटिंग लगा हुआ था. संभावना यह जताया जा रहा है सेंटिंग के सहारे ही चोर घर में घुसे और उस मकान में रहने वाले कई किरायेदारों के कमरे को बाहर से बंद कर दिया. उसके बाद जितेंद्र शर्मा के रहने वाले हिस्से के एक-एक कमरे का ताला तोड़ कमरों को खंगाला.
बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व ही घर में लड़के की शादी हुई थी, जिसमें काफी गहने मिले थे. वहीं उनके दादी के पुराने जमाने के बड़ी मात्रा में गहने घर में रखे थे. चोरों ने मकान के दो फ्लोर के एक-एक कमरे को खंगाला, नकदी और सोने के जेवरात पर हाथ साफ किया. इस संबंध में पीड़ित ने नगर थाने में लिखित शिकायत की है.

Next Article

Exit mobile version