जहानाबाद नगर : तम्बई रंग का दाग हो और उस दाग में सुनापन
जहानाबाद नगर : शरीर के किसी भी हिस्से में तम्बई रंग का दाग हो और उस दाग में सुनापन हो तो वह कुष्ठ हो सकता है. कुष्ठ का इलाज प्रारंभिक अवस्था में होने से विकलांगता से बचा जा सकता है. हाथ एवं पैर की नस का मोटा होना, दर्द होना एवं झुनझुनी होना भी कुष्ठ […]
जहानाबाद नगर : शरीर के किसी भी हिस्से में तम्बई रंग का दाग हो और उस दाग में सुनापन हो तो वह कुष्ठ हो सकता है. कुष्ठ का इलाज प्रारंभिक अवस्था में होने से विकलांगता से बचा जा सकता है. हाथ एवं पैर की नस का मोटा होना, दर्द होना एवं झुनझुनी होना भी कुष्ठ के प्रारंभिक लक्षण हो सकते हैं.
उपचार के बाद कुष्ठ रोगी दूसरे व्यक्ति को संक्रमित नहीं करते हैं. यह कहना है कि जिला कुष्ठ नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ललन कुमार गुप्ता का. जिले में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 15-28 फरवरी तक चलेगा. अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों को खोज रहे हैं. अभियान के तहत कुष्ठ मरीजों की पहचान कर उनके नि:शुल्क उपचार के लिए प्रेरणा एवं मार्गदर्शन दिया जायेगा. अभियान के दौरान चमड़ी पर के दाग एवं सुनापन को स्वास्थ्य कर्मियों को दिखाएएं ताकि स्पष्ट हो सके कि वह कुष्ठ है या नहीं.
