सड़क दुर्घटना में युवक घायल, रेफर

गिद्धौर-जमुई बाईपास मार्ग पर खड़हुआ गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 17, 2025 10:07 PM

गिद्धौर. गिद्धौर-जमुई बाईपास मार्ग पर खड़हुआ गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि बाइक सवार युवक गिद्धौर से जमुई की ओर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बस को देखकर उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ा. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान गिद्धौर बाजार निवासी भिखारी राम के पुत्र सचिन राम के रूप में हुई है. वहीं बाइक पर सवार दो अन्य युवक बाल-बाल बच गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है