युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजनों ने दो पर लगाया हत्या का आरोप
नगर क्षेत्र अंतर्गत बाजार रोड स्थित सरकारी अस्पताल गेट के समीप बुधवार को नाला सफाई के दौरान एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी.
सिकंदरा. नगर क्षेत्र अंतर्गत बाजार रोड स्थित सरकारी अस्पताल गेट के समीप बुधवार को नाला सफाई के दौरान एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी के आवेदन पर सिकंदरा थाना में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. मृतक की पहचान सिकंदरा निवासी मो इकबाल उर्फ बबलू के रूप में हुई है, जिनकी अस्पताल गेट के सामने जूते-चप्पल की दुकान है. परिजनों के अनुसार, मो इकबाल अपने छोटे भाई मो आजाद उर्फ छोटू के साथ दुकान के सामने नाले की सफाई देख रहे थे. इसी दौरान सिकंदरा निवासी अशोक चौधरी और बाबूलाल साव ने कथित तौर पर वहां से हटने को कहा. आरोप है कि हटने से इनकार करने पर गाली-गलौज करते हुए अशोक चौधरी ने मो इकबाल के सीने पर जोरदार मुक्का मारा, जिससे वे नीचे गिर पड़े. इसके बाद बाबूलाल साव द्वारा उनके सिर पर हाथ से प्रहार किया गया. बेहोशी की हालत में परिजन उन्हें पास के सरकारी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सतीश सुमन मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिजनों के आरोप के आधार पर मृत्यु समीक्षा प्रतिवेदन तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर थानाध्यक्ष विकास कुमार, अवर निरीक्षक पीयूष कुमार, हरदयाल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
