बाइक की ठोकर से घायल युवक की मौत

नगर परिषद क्षेत्र के सिरचंद नवादा निवासी सुधीर मिस्त्री के पुत्र मंटू कुमार की मौत से पूरा मुहल्ला मर्माहत है.

By Prabhat Khabar Print | May 16, 2024 6:43 PM

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के सिरचंद नवादा निवासी सुधीर मिस्त्री के पुत्र मंटू कुमार की मौत से पूरा मुहल्ला मर्माहत है. जानकारी के अनुसार बीते 12 मई की शाम दिवंगत मंटू कुमार चिल्ड्रनस पार्क जमुई के समीप टहल रहा थे इसी दौरान झाझा स्टैंड की ओर से एक तेज मोटरसाइकिल ने पीछे से उसे ठोकर मार दिया. इस घटना में मंटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. जमुई में इलाज के दौरान उसे पटना रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सुधीर मिस्त्री ने बताया कि उनके बेटे का इलाज पटना में चल रहा था और स्थिति गम्भीर बनी हुई थी. बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर ले जाया जा रहा था इस दौरान उनके पुत्र मंटू कुमार की मौत हो गई. घटना के संबंध में जानकारी जमुई थाना में दी गई है. उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार की पहचान कर ली गई है तथा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल भी जप्त कर लिया गया है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जांच की मांग की है. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार पहुंच वाले लोग हैं जो घटना की जांच पर अपना प्रभाव डाल सकते हैं, इसलिए मृतक के परिजनों ने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version