पिस्टल व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

लछुआड़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर शाम एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश को विफल करते हुए एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 13, 2025 6:45 PM

सिकंदरा. लछुआड़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर शाम एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश को विफल करते हुए एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई बिछवे मोड़ के समीप उस वक्त की गयी, जब युवक बाइक पर सवार होकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था. लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. त्वरित कार्रवाई करते हुए अवर निरीक्षक नीतीश कुमार व पुलिस बल ने बाइक का पीछा कर बिछवे मोड़ के समीप युवक को रोक लिया. उसकी कमर की तलाशी लेने पर एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने मौके से बाइक को भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के चारण गांव निवासी रोहित कुमार पिता गुरुचरण यादव के रूप में की गयी है. पुलिस ने आरोपित को शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपित हथियार लेकर कहां और किस उद्देश्य से जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है