देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

लछुआड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लछुआड़-यक्षराज स्थान पथ पर पतंबर गांव के समीप शनिवार को पुलिस ने 50 लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 20, 2025 6:18 PM

सिकंदरा. लछुआड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लछुआड़-यक्षराज स्थान पथ पर पतंबर गांव के समीप शनिवार को पुलिस ने 50 लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. जानकारी देते लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस के द्वारा पतंबर गांव के समीप बाइक से 50 लीटर शराब लेकर जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान 50 लीटर शराब के साथ बाइक को भी जब्त किया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान लखीसराय जिलान्तर्गत हलसी थाना क्षेत्र गेरुआ पुरसंडा निवासी विकास नोनिया के रूप में की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है