Jamui News : रेल लाइन से युवक का शव बरामद, पुत्री ने अपने बड़े पापा पर लगाया हत्या का आरोप

बेटी ने कहा, बड़े पापा से चल रहा था जमीन विवाद, मार कर पटरी पर फेंका

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 9:30 PM

सिमुलतला (जमुई).

जसीडीह-सिमुलतला रेलखंड के मध्य लाहाबन रेलवे स्टेशन के फाटक संख्या 33 के समीप अप लाइन पर पोल संख्या 336/5-336/7 के बीच से शुक्रवार अहले सुबह 32 वर्षीय एक युवक का बरामद किया गया. मृतक की पहचान सिमुलतला थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी स्व कारू यादव के पुत्र पवन यादव के रूप में हुई है. इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मूक पत्नी कविता देवी, 12 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी, 09 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था. लोगों ने बताया कि पवन का 06 वर्षीय पुत्र बाहर रखकर निजी स्कूल पढ़ाई कर रहा है.

रेल लाइन के बीच घंटों पर पड़ा रहा शव, पार होती रही ट्रेन

बताते चलें कि रेलवे ट्रैक के बीच पवन यादव का शव पड़ा रहा और दोपहर तक पुलिस द्वारा शव को लेकर संज्ञान नहीं लिया गया. इस दौरान कई ट्रेनें गुजरती रहीं. जीआरपी के उदासीन रवैये पर लोगों ने नाराजगी जतायी. दोपहर 12 बजे के बाद पहुंची जीआरपी ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुत्री ने अपने बड़े पिता पर लगाया हत्या करने का आरोप

पवन यादव का शव मिलने की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर रो रही पवन की पुत्री ज्योति कुमारी व सोनी कुमारी बार-बार रट लगा रही थी घर बनाने को लेकर मेरे पापा व बड़े पापा विनोद यादव के बीच विवाद चल रहा था. उसी विवाद को लेकर बीते गुरुवार को मेरे बड़े पापा विनोद यादव व बड़ी मां ने मिलकर मेरी ममी व पापा के साथ मारपीट की थी. इस मामले को लेकर शुक्रवार को सरपंच साहब की कचहरी में पंचायत होने वाली थी. मेरे पिता पवन ने आत्महत्या नहीं की है. मेरे पापा को मेरे बड़े पापा विनोद यादव व बड़ी मां ने मिलकर मार दिया है. हत्या को आत्महत्या साबित करने को लेकर मेरे पापा के शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया है. उसने बतायी कि मेरी मां गूंगी होने के कारण बोल नहीं सकती है. जबकि इसे लेकर पूछे जाने पर बिनोद यादव ने बताया कि हमें फंसाया जा रहा है. इस घटना से मेरा कोई लेना-देना नहीं है.

कहते हैं सिमुलतला थानाध्यक्ष

इस संदर्भ में सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव रेल लाइन से जीआरपी द्वारा बरामद किया गया है. मामले को लेकर परिजनों द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है.

कहते हैं जीआरपी थानाध्यक्ष

इस संबंध में झाझा जीआरपी थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार ने बताया कि दिन में 11 बजे के करीब हमलोगों को सूचना मिली. सूचना मिलते ही रेल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में भेज दिया है. मृतक के परिजन शव के साथ हैं. अबतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version