अलीगंज बाजार में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, रेफर

चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में मंगलवार की शाम अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 18, 2025 8:50 PM

अलीगंज . चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में मंगलवार की शाम अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. घायल युवक की पहचान अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के हुडरहिया गांव निवासी मिश्री यादव के 27 वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार यादव के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, शाम करीब चार बजे रणधीर अपने ट्रैक्टर से संबंधित काम करवाने के लिए अलीगंज बाजार स्थित धर्मकाटा के पास बेल्डिंग का कार्य करा रहा था. इसी दौरान अपाची बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चलाईं. गोली रणधीर के जांघ और दाहिने बांह में लगी, जबकि एक गोली शरीर को छूते हुए निकल गयी. गंभीर रूप से घायल रणधीर को आनन-फानन में अलीगंज पीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर गोलीबारी की इस घटना से अलीगंज बाजार एक बार फिर दहल उठा है. स्थानीय लोगों में भय और तनाव का माहौल कायम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है