युवक को ट्रैक्टर ने मारी ठोकर

गुगुलडीह चौक के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दिया.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:02 PM

बरहट. बरहट प्रखंड क्षेत्र के गुगुलडीह चौक के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के मदद से घायल युवक को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. घायल युवक की पहचान थाना क्षेत्र के केवाल गांव निवासी चंदू तांती, पिता कृष्णा तांती के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार घायल युवक चंदू अपने घर से गुगुलडीह बजार समान लेने आया हुआ था. इस दौरान गुगुलडीह चौक के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से उसकी बाइक में टक्कर मार दिया तथा ट्रैक्टर चलाक मौके से फरार हो गया. इस घटना में चंदू को काफी गंभीर चोटें आई है. स्थानीय लोगों की माने तो बालू उठाव को लेकर ट्रैक्टर चालकों में आपाधापी बनी रहती है. जिसके कारण सभी ट्रैक्टर चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं. सड़क के दोनों और बाजार होने से लोगों की भीड़ लगी रहती है. ऐसे में ट्रैक्टर चालकों के द्वारा सुरक्षा मानकों का एक जरा सा भी ख्याल नहीं रखता. बताते चलें की बीते साल बालू लदे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने चौक पर ही स्कूल जा रहे एक प्राइवेट शिक्षक को ठोकर मार दिया था. जिसमे की शिक्षक का मौके पर मौत हो गई थी. घटना के बाद शिक्षक के परिजनों ने गुगुलडीह चौक को जाम कर जोरदार हंगामा किया था. इसके बावजूद भी बालू कारोबारियों के ट्रैक्टर के पहिए की रफ्तार धीमी नहीं हुई है. प्रशासन अगर इस और कोई सख्त कदम नहीं उठाती है तो आए दिन फिर एक बड़ी घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता. इस संबंध में थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है, उन्होंने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version