महानवमी पर सिद्धिदात्री की हुई पूजा, मां विंध्यवासिनी मंदिर में उमड़े भक्त
वासंतिक नवरात्र के अवसर पर महानवमी पूजन को लेकर राजपुर गांव स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
सोनो. वासंतिक नवरात्र के अवसर पर महानवमी पूजन को लेकर राजपुर गांव स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. नवरात्र के अंतिम दिन मां के नवम स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा की गयी. वर्षों से चली आ रही परंपराओं के अनुरूप महानवमी को बकरे की बली के साथ ही सप्तशती पाठ का समापन भी हुआ. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी. खासकर महिलाएं सुबह में ही स्नान कर थाल में फल और नैवेद्य सजाकर मां के चरणों में अर्पित कर पूजा की. मां विंध्यवासिनी के जयकारों से वातावरण गूंजता रहा. चैती नवरात्र के दौरान प्रथम दिन मंदिर में कलश स्थापना के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू हुआ था. नौ दिनों तक विद्वान पंडितों द्वारा किए जा रहे दुर्गा सप्तशती के श्लोकों का पाठ गूंजता रहा. मंदिर के प्रधान पुजारी रंजय पांडेय ने बताया कि जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से मां के दरबार में अर्जी लगाता है उसकी झोली खुशियों से भर जाती है. संतान सुख से वंचित कई महिलाएं यहां मां की कृपा से मातृत्व सुख प्राप्त कर चुकी हैं. मनोकामना पूरी होने पर भक्त यहां मुंडन भी कराते हैं. नवरात्र के मौके पर घर से बाहर काम करने वाले लोग भी मां के दरबार में हाजिरी लगाने गांव लौट आते हैं. रविवार को माता के मंदिर में माथा टेकने वाले भक्तों की भीड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
