महिला संवाद में 2.45 लाख महिलाओं की भागीदारी, 29 हजार आकांक्षाएं दर्ज

जिले के सात प्रखंड सदर, खैरा, लक्ष्मीपुर, सोनो, चकाई, झाझा, सिकंदरा अंतर्गत कुल 22 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 12, 2025 9:35 PM

जमुई. जिले के सात प्रखंड सदर, खैरा, लक्ष्मीपुर, सोनो, चकाई, झाझा, सिकंदरा अंतर्गत कुल 22 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि इन कार्यक्रमों में लगभग 5 हजार महिलाओं ने भाग लिया. इस अवसर पर विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर सभी कार्यक्रम स्थलों पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से बाल श्रम के उन्मूलन हेतु शपथ ली. इसके साथ ही जीविका के जिला, प्रखंड, संकुल संघ, ग्राम संगठन एवं स्वयं सहायता समूहों की बैठकों में भी जीविका कर्मियों और दीदियों द्वारा बाल श्रम के विरोध में शपथ ली गयी. जमुई जिले में अब महिला संवाद कार्यक्रम अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है. उल्लेखनीय है कि ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा विगत 18 अप्रैल 2025 से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें महिलाओं को बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न योजनाएं,.. महिला आरक्षण, बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका), सतत् जीविकोपार्जन योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, नशामुक्ति अभियान, बाल विवाह उन्मूलन, मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना व मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना समेत अन्य योजनाओं के बारे में महिला संवाद रथ में लगे एलईडी के माध्यम से दिखाया जा रहा है. साथ ही महिलाओं के बीच महिला सशक्तीकरण योजनाओं से संकलित लीफलेट एवं मुख्यमंत्री का संदेश पत्र वितरित किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार 12 जून तक कुल 1221 ग्राम संगठन में संवाद कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं. जिसमें अभी तक कुल 29 हजार से ज्यादा आकांक्षाएं महिलाओं की ओर से आ चुकी है, जिसे निष्पादन हेतु सम्बंधित विभाग को भेजा जा रहा है. कार्यक्रम में 2 लाख, 45 हजार, 589 महिलाओं को महिला सशक्तिकरण से संबंधित योजनाओं जानकरी मिल चुकी है. कार्यक्रम में छात्राओं ने सरकार की पोशाक, साइकिल और छात्रवृत्ति योजना से हुए लाभों को साझा किया. कार्यक्रम में जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने समूह से जुड़कर अपने जीवन में आये बदलाव को साझा किया.

संवाद के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, जल-जमाव, सामुदायिक भवन, विवाह भवन, वृद्धा पेंशन, सोलर लाइट, सिंचाई संसाधन, और लघु कुटीर उद्योग की मांग को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इस अवसर पर महिलाओं ने न सिर्फ अपने गांव के विकास की मांग की, बल्कि महत्वपूर्ण सुझाव के साथ समाधान का भी रास्ता बताया. कार्यक्रम से महिलाओं में योजनाओं को लेकर विश्वास और उत्साह बढ़ा है. महिला संवाद जैसे कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ उन्हें ग्राम स्तर पर नेतृत्व की ओर भी प्रेरित कर रहा है, जिससे वे अपने गांव समाज में बदलाव की वाहक बन सकें.

विश्व बाल श्रम दिवस निषेध पर जीविका दीदियों ने ली शपथ

गुरुवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर जीविका के जिला कार्यालय में जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार की उपस्थिति में सभी विषयगत प्रबंधक, लेखापाल एवं कार्यालय सहायक के द्वारा बाल श्रम की रोकथाम हेतु शपथ ली गयी. इसके साथ ही जीविका की सभी प्रखंड इकाई, संकुल स्तरीय संघ कार्यालय, ग्राम संगठन एवं समूह की बैठक में जीविका कर्मियों एवं जीविका दीदियों के द्वारा शपथ लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है