हुनर के अनुरूप महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराये सरकार

प्रदेश सरकार की ओर से चलाये जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम अब जन-जागरूकता का बड़ा माध्यम बन चुका है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 11, 2025 6:18 PM

जमुई. प्रदेश सरकार की ओर से चलाये जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम अब जन-जागरूकता का बड़ा माध्यम बन चुका है. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि इस पहल के तहत महिलाएं न सिर्फ सरकारी योजनाओं की जानकारी हासिल कर रही हैं, बल्कि अपने अनुभव व जरूरतों को भी खुलकर साझा कर रही हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 55 दिनों से चल रहे इस संवाद अभियान की एक कड़ी के रूप में बुधवार को जमुई जिले के सात प्रखंडों में 22 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और अपनी बात रखी. महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत 18 अप्रैल को हुई थी तब से अब तक इस कार्यक्रम में 2 लाख 41 हजार से अधिक महिलाएं हिस्सा ले चुकी हैं. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि इन कार्यक्रमों में करीब 8 हजार महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानियां साझा की हैं. जीविका, सतत जीविकोपार्जन योजना, पोशाक योजना, कन्या उत्थान योजना और मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना जैसी योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं प्रतिदिन मंच पर अपने अनुभव सुना रही हैं, जिससे अन्य महिलाएं भी प्रेरित हो रही हैं.

महिलाओं ने रखी अपनी मांगें, सामूहिक रोजगार की जरूरत पर दिया जोर

संवाद कार्यक्रमों के दौरान महिलाएं केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामुदायिक समस्याएं भी सामने ला रही हैं. स्कूल, स्वास्थ्य, नल-जल, परिवहन, आवास, शौचालय और रोजगार जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया है. सिकंदरा प्रखंड में आयोजित संवाद में मालती देवी ने कहा कि सरकार ने हम गरीबों के लिए बहुत कुछ किया है. जीविका समूह से जुड़कर अपनी दो बेटियों की शादी कर दी है और एक को पढ़ा रहे हैं. अब हम बचत भी कर रहे हैं और रोजगार भी है. खैरा प्रखंड में कुंती देवी, पिंकी देवी ने उच्च विद्यालय की मांग के साथ-साथ हुनर आधारित रोजगार की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा कि बीड़ी बनाने से न केवल स्वास्थ्य खराब होता है बल्कि मजदूरी भी बहुत कम मिलती है. इसलिए सरकार को चाहिए कि महिलाओं को उनके हुनर के अनुरूप बेहतर रोजगार उपलब्ध कराए जाएं ताकि पलायन रुके और आत्मनिर्भरता बढ़े.

मोबाइल एप के जरिये दर्ज हो रही हैं महिलाओं की आकांक्षाएं

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की आकांक्षाएं मोबाइल ऐप के माध्यम से भी दर्ज की जा रही हैं. अब तक कुल 28,453 आकांक्षाएं दर्ज की जा चुकी हैं, जिन्हें संबंधित विभागों को भेजकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

14 जून तक चलेगा कार्यक्रम

महिला संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उनकी प्राथमिकताओं को चिन्हित करना है. जमुई जिले में यह कार्यक्रम 18 अप्रैल से शुरू हुआ था, जो 14 जून तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है