घर से बैंक के लिए निकली महिला लापता, बरामदगी की गुहार

चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन पंचायत के बसमत्ता गांव से बीते बुधवार दोपहर बाद बैंक के लिए निकली एक महिला के अचानक लापता होने का मामला प्रकाश में आया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 8, 2026 9:09 PM

चंद्रमंडीह . चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन पंचायत के बसमत्ता गांव से बीते बुधवार दोपहर बाद बैंक के लिए निकली एक महिला के अचानक लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. लापता महिला की पहचान बसमत्ता गांव निवासी 42 वर्षीय रेखा देवी के रूप में हुई है. लापता महिला के भाई कैलाश कुमार ने बताया कि उसकी बहन घर से एसबीआइ सीएसपी में खाते का केवाईसी कराने के लिए बटपार गयी थी. वहां सीएसपी संचालक ने बताया कि उनका खाता चकाई मुख्य शाखा का है इसलिए केवाईसी वहीं होगा. इसके बाद उक्त महिला चकाई के लिए निकल गयी. लेकिन वह लौटकर वापस घर नहीं आयी. इधर, जब रात के 8 बजे तक वह घर वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो परिजन थाने पहुंचे. पुलिस ने रात में ही एसबीआइ बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी. चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि महिला के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है. बैंक और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है ताकि महिला के संबंध में सुराग मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है