सड़क हादसे में घायल महिला की मौत

शहर के हरनाहा मोड़ के समीप बाइक से गिरकर घायल हुई एक महिला की मौत पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 17, 2025 9:16 PM

जमुई . शहर के हरनाहा मोड़ के समीप बाइक से गिरकर घायल हुई एक महिला की मौत पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी. मृतक महिला सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी स्व बालमुकुंद साह की पत्नी चंपा देवी थी. परिजन ने बताया कि सोमवार को चंपा देवी अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के सेवा गांव जा रही थी. इसी दौरान जैसे ही बाइक हरनाहा मोड़ के समीप पहुंचा तभी महिला को अचानक चक्कर आ गया और वह चलती बाइक से सड़क पर गिरकर घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से महिला को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. परिजन द्वारा चंपा देवी के शव को सदर अस्पताल लाया गया जहां सदर थाना की पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पुरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. चंपा देवी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम छा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है