सड़क दुर्घटना में महिला घायल, पटना रेफर
गिद्धौर-रतनपुर मुख्य मार्ग पर गिद्धौर पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
जमुई. गिद्धौर-रतनपुर मुख्य मार्ग पर गिद्धौर पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने महिला को बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया. महिला की पहचान लखीसराय जिले के कुंदर निवासी जगदंबी राम की पत्नी आकाश देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि महिला अपने बेटे के साथ आंख का इलाज करवाने गिद्धौर नेत्र अस्पताल आयी थी. इस दौरान जब वह लोग बाइक से वापस कुंदर लौट रहे थे, तभी बाइक का चक्का बालू पर चले जाने से बाइक अनियंत्रित हो गया और महिला बाइक से सड़क पर गिर गयी. महिला के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आयी है. स्थानीय लोगों की मदद से महिला को पहले इलाज के लिए दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में भर्ती कराया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. फिलहाल महिला की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
