बाइक की टक्कर से महिला घायल, भर्ती

जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित हांसडीह गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर कृष्णा शर्मा की पत्नी पातो देवी को टक्कर मारते हुए फरार हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 8, 2026 8:47 PM

जमुई. जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित हांसडीह गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर कृष्णा शर्मा की पत्नी पातो देवी को टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इस दुर्घटना में महिला घायल हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों और परिजन के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि महिला पैदल अपने घर जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया. फिलहाल फरार बाइक सवार की पहचान नहीं हो पायी है. महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है