करेंट लगने से महिला घायल, भर्ती

सदर थाना क्षेत्र के नवकाडीह बुकार गांव में मंगलवार को करेंट लगनेसे महिला घायल हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 10, 2025 9:26 PM

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के नवकाडीह बुकार गांव में मंगलवार को करेंट लगनेसे महिला घायल हो गयी. परिजन ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल महिला नवकाडीह बुकार गांव निवासी पंकज कुमार की पत्नी प्रियंका देवी है. बताया जाता है कि प्रियंका देवी अपने घर में बिजली का प्लग निकाल रही थी. इसी दौरान तार कटा रहने से वह करेंट की चपेट में आ गयी. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है