करेंट से महिला घायल, भर्ती

नगर परिषद क्षेत्र के उझंडी मोहल्ला में सोमवार को करेंट की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 11, 2025 5:55 PM

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के उझंडी मोहल्ला में सोमवार को करेंट की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गयी. उसे सदर अस्पताल लाया गया. घायल महिला उझंडी मोहल्ला निवासी मुकेश चौधरी की पत्नी ललिता देवी है. परिजन ने बताया कि घर में पंखा का तार टूट गया था. तार को महिला जोड़ रही थी तभी वह करेंट की चपेट में आ गयी. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है