शराब के नशे में महिला के साथ मारपीट, आरोपित गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के बोढ़वा गांव निवासी एक महिला ने एक युवक पर शराब के नशे में घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 26, 2025 6:31 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के बोढ़वा गांव निवासी एक महिला ने एक युवक पर शराब के नशे में घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार, मामूली विवाद को लेकर आरोपी उसके घर में जबरन घुस आया और उसकी मां के साथ मारपीट करने लगा. जब वह बीच-बचाव करने पहुंची, तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की. उसने घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक भाग गया, जिसे बाद में पुलिस ने पकड़ कर थाने लाया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शैलेश ठाकुर को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है