नप अध्यक्ष के खिलाफ वार्ड पार्षदों ने किया प्रदर्शन

नगर परिषद कार्यालय में निविदा के नाम पर मनमानी करने, नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव पर मनमानी तरीके से कार्य करने के विरोध में गुरुवार को नगर परिषद के कई वार्ड़ सदस्य व वार्ड़ पार्षद प्रतिनिधि ने कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 20, 2025 8:43 PM

झाझा. नगर परिषद कार्यालय में निविदा के नाम पर मनमानी करने, नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव पर मनमानी तरीके से कार्य करने के विरोध में गुरुवार को नगर परिषद के कई वार्ड़ सदस्य व वार्ड़ पार्षद प्रतिनिधि ने कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. वार्ड पार्षद विजय राम, विकास कुमार शर्मा, अजय पासवान, दिनेश कुमार, रंजन कुमार अकेला, लक्ष्मी पंडित, संदीप शर्मा, पप्पू कुमार, कृष्णा साह, चुनु बरनबाल समेत अन्य वार्ड पार्षदों ने कहा कि झाझा नगर परिषद में अधिकतर विकास कार्य नगर परिषद अध्यक्ष के मनोनुकूल ही किया जाता है. जो वार्ड़ सदस्य उनके बातों को नहीं मानते हैं उनके क्षेत्र में विकास कार्य को अवरूद्ध भी किया जाता है. वार्ड़ सदस्यों के द्वारा किये गये हंगामा से कार्यालय के समक्ष अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि मेरे उपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. क्षेत्र में विकास कार्य नियमानुकूल ही किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है