वांछित अपराधी पुकारी यादव गिरफ्तार

विभिन्न मामलों में फरार चल रहे थाना क्षेत्र के धरसंडा निवासी पुकारी यादव को बीते शनिवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 14, 2025 6:44 PM

सिकंदरा. विभिन्न मामलों में फरार चल रहे थाना क्षेत्र के धरसंडा निवासी पुकारी यादव को बीते शनिवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुकारी यादव के ऊपर सिकंदरा एवं लछुआड़ थाना में आधा दर्जन से अधिक संगीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. वहीं पुलिस को मारपीट व एससी एसटी एक्ट मामले में पुकारी यादव की तलाश थी. लूटपाट एवं छिनतई के कई मामलों में पुकारी यादव की संलिप्तता उजागर हुई थी. गिरफ्तारी के उपरांत पुकारी यादव को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है