Jamui News : आधुनिक सु्विधाओं से लैस होगा स्वामी विवेकानंद अस्पताल : डॉ यूपी गुप्ता

सिमुलतला में आयुष्मान भारत से संचालित अस्पताल का हुआ उद्घाटन

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 8:32 PM

सिमुलतला.

क्षेत्र वासियों को इलाज के लिए अब दूसरे शहरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उक्त बातें डॉ उमेश प्रसाद गुप्ता व दी-मुंगेर-जमुई सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष श्रीकांत यादव ने स्वामी विवेकानंद अस्पताल का उद्घाटन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में योग्य चिकित्सकों की टीम रोगियों का इलाज करेगी. आयुष्मान कार्ड द्वारा असहाय परिवारों का इलाज मुफ्त किया जायेगा. अस्पताल में आईसीयू, एक्सरे, ईसीजी, पैथोलॉजी, फिजियोथैरेपी, ऑक्सीजन, वातानुकूलित सह आधुनिक व्यवस्था से युक्त एम्बुलेंस, मेडिकल स्टोर आदि सभी प्रकार की आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी. इस संस्थान का प्रयास है कि सिमुलतला में यह सारी सुविधा उपलब्ध हो जिससे इस क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिये अन्य जगह नहीं जाना पड़े. फिजियोथैरेपी के संदर्भ में बताते हुए कहा कि आधुनिक मशीन और योग्य चिकित्सक की व्यवस्था उपलब्ध कराया गया है. मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्रा का स्वास्थ्य जांच व नेत्र जांच किया गया. इस दौरान खुरंडा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रामदेव यादव, डॉ अमिताभ चौधरी, डॉ पारथो साहा, डॉ अरविंद झा, डॉ दीपक शर्मा, डॉ अनिरबन नियोगी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी व अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version