सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पीसीसी सड़क के निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को ताराडीह गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.
गिद्धौर . पीसीसी सड़क के निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को ताराडीह गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. मालूम हो कि ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत प्रखंड के गंगरा मोड़ से करवला होते हुए ताराडीह मुसहरी टोला तक ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल झाझा की देखरेख में पीसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक गुणवत्ता मानकों की अनदेखी करते हुए घटिया सामग्री का उपयोग कर रहे हैं. बताया गया कि लगभग 0.350 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण 17.219 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है, लेकिन ढलाई की मोटाई निर्धारित मानक चार इंच के बजाय कहीं तीन इंच तो कहीं मात्र दो इंच ही की जा रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि योजना के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है, जबकि यह सड़क गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण महेश रविदास, नेमू रविदास, शंकर रविदास, जीतन मांझी, गोधन मांझी, महेश मांझी, चीलो मांझी, विष्णु मांझी, करीमन मांझी, भोला रविदास, लखिया देवी, सीमा देवी, रामवतीया देवी सहित दर्जनों लोगों ने मांग की कि सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये और कार्य को पूरी तरह विभागीय देखरेख में मानकों के अनुरूप कराया जाये. ग्रामीणों ने कहा कि यदि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में शीघ्र सुधार नहीं हुआ, तो वे इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारियों से करेंगे. इस संबंध में कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से शिकायत प्राप्त हुई है. मामले की जांच की जायेगी और विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
