युवक को बांधकर पिटाई करने का वीडियो वायरल, पुलिस कर रही है छानबीन

थाना क्षेत्र के सिंगारीटांड़ गांव के रहने वाले एक युवक को रस्सी से बांधकर पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 20, 2025 8:53 PM

खैरा. थाना क्षेत्र के सिंगारीटांड़ गांव के रहने वाले एक युवक को रस्सी से बांधकर पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वीडियो में दिख रहा है कि युवक के हाथ व पैर रस्सी से बंधे हुए हैं और वह कराह रहा है. मामला बल्लोपुर का बताया जा रहा है. युवक की पहचान सिंगारीटांड़ गांव निवासी मन्नू साव के पुत्र उत्तम कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि उत्तम का प्रेम प्रसंग गांव की ही एक लड़की के साथ चल रहा था. उत्तम ने बताया कि वह बुधवार शाम किसी काम से जमुई गया था. इस दौरान जब अपने घर लौट रहा था तभी बल्लोपुर के समीप कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया उसे रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई की. इसका एक वीडियो सामने आया है. जानकारी के अनुसार, प्रेम प्रसंग को लेकर करीब 15 दिन पहले गांव में पंचायत भी करायी गयी थी. उत्तम की पिटाई की आशंका उसके प्रेमिका के परिजनों पर जतायी जा रही है. हालांकि इस मामले पुलिस अभी भी छानबीन कर रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में ले लिया है साथ ही अलग-अलग पहलुओं से भी घटना की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है