ठंड व घने कोहरे से वाहनों की थमी रफ्तार
लगातार बढ़ रही ठंड व घने कोहरे ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. मंगलवार की देर रात से मौसम ने अचानक करवट ली और घना कोहरा पूरे इलाके में छा गया.
बरहट . लगातार बढ़ रही ठंड व घने कोहरे ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. मंगलवार की देर रात से मौसम ने अचानक करवट ली और घना कोहरा पूरे इलाके में छा गया. कोहरे का असर इतना व्यापक रहा कि गुरुवार को सूर्य दर्शन दोपहर के बाद हुआ. सुबह से लेकर शाम तक पूरा क्षेत्र कोहरे की चादर में लिपटा रहा. जिससे लोगों की दिनचर्या पर सीधा असर पड़ा. ठंड के साथ-साथ कोहरे ने सबसे अधिक परेशानी सड़क पर चलने वाले लोगों को दी. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम सी गयी. मुख्य मार्गों के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों पर भी वाहन रेंगते नजर आये. कई स्थानों पर वाहन चालकों को हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर चलना पड़ा. इसके साथ ही सुबह के समय स्कूल जाने वाले दैनिक मजदूरों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. घने कोहरे को देखते हुए यातायात थानाध्यक्ष आजाद नारायण अकेला ने वाहन चालकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है. साथ उन्होंने कहा की कोहरे के दौरान दृश्यता कम हो जाती है. ऐसे में वाहन चलाते समय गति सीमित रखें. हेडलाइट और फॉग लाइट का सही तरीके से उपयोग करें और आगे चल रहे वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें. ओवरटेक करने से बचें और सड़क किनारे खड़े वाहनों का ध्यान रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
