सोनो चौक पर चलाया वाहन जांच अभियान

वसूला गया 28 हजार 500 रुपये जुर्माना

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 22, 2025 10:14 PM

सोनो. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोनो थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम और शनिवार की सुबह पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया. इसमें मुख्य रूप से दो पहिया वाहनों की जांच हुई. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में बिना हेलमेट और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वालों से बतौर जुर्माना 28 हजार 500 रुपए वसूले गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार को जहां 17500 रुपए का जुर्माना वसूला गया, वहीं शनिवार को 11000 रुपये वसूले गये. बेहद व्यस्त सोनो चौक पर दो पहिया वाहनों की चेकिंग से बाइक चलाने वालों में हड़कंप मचा रहा. इस बीच सड़क पर या बेतरतीब वाहन पार्किंग करने वाले चालक को चेतावनी देकर छोड़ा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर वाहनों का जांच अभियान जारी रहेगा. थानाध्यक्ष ने अपील की कि बाइक पर चलते समय हेलमेट अवश्य पहने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन को नहीं चलाएं. इसके साथ ही वाहन के सभी कागजात दुरुस्त रखें. इसके अलावे अपनी बाइक जहां तहां न लगाएं, जिससे दूसरे राहगीर को परेशानी नहीं हो. गलत पार्किंग पर भी अब चालान काटा जायेगा.

बीचकोड़वा थाना पुलिस ने की वाहनों की जांच

चकाई. बीचकोड़वा थाना पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों की तलाशी ली. इसमें वाहन चालक से ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट, गाड़ी की डिक्की आदि की जांच की गयी. हालांकि कहीं से भी कोई आपत्तिजनक सामान पुलिस को बरामद नहीं हुआ. जांच के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट नहीं लगाने को लेकर लगभग आठ हजार रुपये का चालान काटा गया. इस दौरान नियम का पालन नहीं करने वाले चालकों में हड़कंप देखा गया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में क्राइम को कंट्रोल रखने एवं लगातार हो रही सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. इस तरह के अभियान सुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाये जाते हैं, ताकि असामाजिक तत्वों में डर बना रहे. जांच अभियान में कई पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है