निजी क्लिनिक में प्रसूता की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, मां जगदंबा क्लिनिक के चिकित्सक पर लगाया लापरवाही का आरोप, छानबीन में जुटी पुलिस
प्रखंड क्षेत्र के सहाना कॉलोनी स्थित मां जगदंबा क्लिनिक में बीते सोमवार को प्रसव के दौरान एक प्रसूता की मौत से परिजनों ने हंगामा किया.
चकाई . प्रखंड क्षेत्र के सहाना कॉलोनी स्थित मां जगदंबा क्लिनिक में बीते सोमवार को प्रसव के दौरान एक प्रसूता की मौत से परिजनों ने हंगामा किया. मृतका सरौन गांव निवासी लालमोहन यादव की 25 वर्षीय पत्नी सरस्वती देवी बतायी जाती है. परिजनों ने क्लिनिक के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. परिजनों ने बताया कि बीते रविवार रात सरस्वती देवी को प्रसव पीड़ा होने पर इस क्लिनिक में भर्ती कराया गया था, इसके बाद सोमवार सुबह उसने पुत्री को जन्म दिया. दोपहर बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ते देख क्लिनिक के डॉक्टरों ने उसे देवघर रेफर कर दिया. देवघर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मौत की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन आक्रोशित हो गये और शव को क्लिनिक के बाहर रखकर हंगामा किया. इस दौरान लोगों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ भी की है. सूचना मिलते ही चकाई व चंद्रमंडीह थाना पुलिस पहुंची और हालात को नियंत्रित किया. मृतका के परिजन दोषी डॉक्टरों की गिरफ्तारी करने और उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे. लोगों ने बताया कि प्रसव के दौरान हुई लापरवाही को छिपाने की कोशिश की गयी और मरीज की बिगड़ती स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया गया. लोगों को हंगामा करते देख क्लिनिक के चिकित्सक व स्टाफ मौके से फरार हो गये. इसे लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि क्लिनिक के बाहर हंगामा होने की सूचना पर पुलिस वहां गयी थी. इसे लेकर अबतक किसी ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सक से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
