स्थापना दिवस पर यूको बैंक ने 35 उद्यमियों को दिया ऋण

चकाई यूको बैंक शाखा परिसर में मंगलवार को बैंक का 84वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सावित्री देवी सहित प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी एवं अन्य लोगों ने शिरकत की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 6, 2026 9:20 PM

चंद्रमंडीह . चकाई यूको बैंक शाखा परिसर में मंगलवार को बैंक का 84वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सावित्री देवी सहित प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी एवं अन्य लोगों ने शिरकत की. इस दौरान विधायक सावित्री देवी ने यूको बैंक के गौरवशाली 84 वर्ष पूरे होने पर शाखा प्रबंधक, समस्त कर्मचारी एवं ग्राहकों को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि यूको बैंक इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है. वहीं इस दौरान शाखा प्रबंधक अविराग ने बैंक की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यूको बैंक अपने ग्राहकों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है. वर्तमान में चकाई शाखा का परिवार बढ़कर लगभग 36 हजार ग्राहकों का हो गया है. स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर बैंक ने प्रखंड के 35 छोटे-बड़े उद्यमियों को ऋण प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया है. कार्यक्रम का समापन भाजपा नेता शालिग्राम पांडेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. मौके उप शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार, सहायक शाखा प्रबंधक रविकांत कुमार, अभिषेक कुमार, मृत्युंजय कुमार, शुभम कुमार और रिकवरी मैनेजर बुल्लू कुमार सिन्हा, राजीव रंजन पांडेय, विजय शंकर यादव, प्रसादी पासवान, भीम चौधरी, धर्मवीर आनंद, गोपाल साह, रोहित राय, बिनोद साह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है