वाहन चेकिंग के दौरान दो चोरी की बाइक जब्त, एक गिरफ्तार
सिकंदरा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान सिकंदरा मुख्य चौक के समीप से दो चोरी की बाइक जब्त की गयी. इस दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया
सिकंदरा. सिकंदरा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान सिकंदरा मुख्य चौक के समीप से दो चोरी की बाइक जब्त की गयी. इस दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बीते शनिवार की शाम पुलिस पदाधिकारी व जवान मुख्य चौक पर नियमित वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में एक 150 सीसी पल्सर बाइक और एक प्लैटिना बाइक को रोका गया. जांच के दौरान दोनों बाइक चालकों के पास न तो वैध कागजात पाये गये और न ही वे यह स्पष्ट कर सके कि बाइक किससे खरीदी गयी है. पुलिस जांच में दोनों बाइकों के चोरी की होने की पुष्टि हुई. चोरी की पल्सर बाइक के साथ सिकंदरा थाना क्षेत्र के पोहे गांव निवासी अरमान शाह पिता हनान शाह को गिरफ्तार किया गया. वहीं चोरी की प्लैटिना बाइक के साथ एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अरमान शाह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
