कार से 25 लीटर महुआ शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस लिखी गाड़ी से पुलिस ने 25 लीटर महुआ शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 24, 2025 9:36 PM

झाझा. पुलिस लिखी गाड़ी से पुलिस ने 25 लीटर महुआ शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने झाझा-सोनो मुख्य सड़क के अलगजरा गांव के समीप दोनों को गिरफ्तार कर कार को जब्त किया. उन्होंने बताया कि रविवार की रात्रि में पुलिस को सूचना मिली कि गंगरा निवासी शराब तस्कर सरगना विकास सिंह अपने सहयोगियों के साथ बोकारो से तीन लग्जरी वाहन से गिरिडीह के रास्ते जमुई होते हुए शराब लेकर बेगूसराय जा रहा है. इसके बाद एसएचओ संजय सिंह, पुअनि नंदन कुमार, कुंज बिहारी ने पुलिस बल के साथ अलगजरा गांव के सफेद रंग की लग्जरी कार जिसमें पुलिस लिखा हुआ था, को रुकवा कर जांच की. कार के जर्किन में करीब 25 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्करों में एक गंगरा गांव निवासी मुन्ना सिंह का पुत्र गोलू कुमार व दूसरा झारखंड राज्य के बोकारो जिला के चांस प्रभात कॉलोनी निवासी बाल्मीकि सिंह का पुत्र चंदन कुमार है. एसडीपीओ ने बताया कि इसका सरगना विकास है ,जो झारखंड -बिहार के कई जिलों में शराब सप्लाई करता है .विकास पर कई थानाें में कांड दर्ज है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों पर झाझा थाना में 339/24, 393/ 24, 400/24 व 397/ 24 अंकित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है