बैजलपूरा में जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, दोनों तरफ से प्राथमिकी
थानाक्षेत्र के बैजलपूरा गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है.
झाझा. थानाक्षेत्र के बैजलपूरा गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. एक पक्ष से सहदेव रविदास ने आवेदन में बताया कि इसी वर्ष 25 मई को बगल के रहने वाले अर्जुन रविदास के बीच पंचायत हुई थी. दोनों के जमीन के बीच ईंट गाड़कर अपने-अपने हिस्से में मकान निर्माण किया जाये. इसके बाद अर्जुन अपने हिस्से की जमीन पर मकान बना लिया. बीते शुक्रवार को जब मैं अपने जमीन पर मकान बनाने के लिए दीवार खड़ा किया तो अर्जुन, उसकी पत्नी सुनैना देवी, सुमन देवी, रिंकू देवी डंडा, लोहे की रड से लैस होकर आया और मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा व मेरा दीवार तोड़ दिया. जिसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने मारपीट किया. दूसरे पक्ष से सुनैना देवी ने आवेदन में बताया कि बीते शनिवार को रंजीत दास, उमेश दास, उसका पिता सहदेव रविदास, आशा देवी, मुनमा देवी, रेखा कुमारी ईंट व पत्थर से लैस होकर घर में घुसकर मुझे और दोनों बहुओं के साथ मारपीट करने लगा. हो-हल्ला सुनकर जब अगल-बगल के लोग जुटने लगे तो वे लोग भागते हुए खपरैल का बना हुआ घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
