बांका सांसद के करीबी से मांगी दो लाख की रंगदारी, केस दर्ज
बांका सांसद गिरधारी यादव के करीबी और चर्चित सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता चकाई मालदेयडीह गांव निवासी नकुल प्रसाद यादव से दूरभाष पर दो लाख रुपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने की बात सामने आयी है.
रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी, आरोपित गिरफ्तार चकाई. बांका सांसद गिरधारी यादव के करीबी और चर्चित सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता चकाई मालदेयडीह गांव निवासी नकुल प्रसाद यादव से दूरभाष पर दो लाख रुपये रंगदारी मांगने और नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने की बात सामने आयी है. इसे लेकर नकुल यादव ने चकाई थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने कहा है कि 28 दिसंबर की सुबह 7:00 बजे के करीब जब वह चकाई मोड़ पर चाय दुकान के बाहर बैठकर चाय पी रहे थे, तभी 7:26 पर उनके मोबाइल पर मोबाइल नंबर 7991147389 से फोन किया गया. फोन रिसीव करने पर उधर से बोलने वाले ने अपना नाम प्रमोद यादव, पिता तेजू यादव, ग्राम मालदेयड़ीह थाना चंद्रमंडी बताया और बोला कि तुम दो लाख रुपये दो, नहीं तो तुमको जान से मार देंगे और तुम्हारे पूरे परिवार को उजाड़ देंगे. वह अपराधी किस्म का व्यक्ति है और उसने अपने पिता की भी बम मारकर साल 2020 में हत्या कर दी थी. इसमें वह कई वर्षों तक जेल में भी रहा है. हाल ही में वह जेल से छूट कर आया है और उसकी आपराधिक लोगों से साठ-गांठ है. सांसद के करीबी ने आवेदन में कहा है कि आरोपित किसी भी समय मुझे और मेरे परिवार को मार सकता है. इससे हमारा पूरा परिवार भयभीत है. इधर, थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है तथा उससे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
