दो बाइकों की टक्कर में शिक्षक समेत दो घायल

चकाई प्रखंड अंतर्गत चिहरा थाना क्षेत्र के खैरशाला मोड़ के समीप दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में केंचुआ विद्यालय में कार्यरत शिक्षक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 8, 2026 8:49 PM

चंद्रमंडीह . चकाई प्रखंड अंतर्गत चिहरा थाना क्षेत्र के खैरशाला मोड़ के समीप दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में केंचुआ विद्यालय में कार्यरत शिक्षक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. यह हादसा उस समय हुआ जब विद्यालय से छुट्टी होने के बाद शिक्षक अपने घर लौट रहे थे. घायलों में एक बाइक पर सवार केंचुआ विद्यालय के शिक्षक मनोज यादव व दूसरे बाइक पर सवार बेलखरी निवासी रमेश हेंब्रम शामिल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिक्षक मनोज यादव अपनी बाइक से घर जा रहे थे. तभी सामने से तेज गति में आ रहे रमेश हेंब्रम की बाइक से उनकी सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार काफी दूर तक घिसटते चले गये, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आयी. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण एवं राहगीर जुटे तथा दोनों घायलों को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए दोनों को देवघर रेफर कर दिया. इधर, सूचना मिलते ही चिहरा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है