अवैध हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
जमुई टाउन थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अभियान के दौरान एक अवैध पिस्टल एवं दो कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
जमुई . पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार वाहन जांच एवं रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जमुई टाउन थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अभियान के दौरान एक अवैध पिस्टल एवं दो कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि अपराध निरोधी वाहन जांच अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर टाउन थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा. तलाशी के क्रम में उनके पास से एक पिस्टल व दो गोली बरामद की गयी. इस संबंध में आयुध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राहुल दुबे, पिता पवन दुबे, निवासी बिठलपुर थाना जमुई एवं दिवेश कुमार, पिता राजेंद्र यादव, निवासी बिठलपुर थाना जमुई के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपित दिवेश कुमार का पूर्व आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है. इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुअनि सुनील कुमार साह, पुअनि अखिलेश कुमार व थाना के सशस्त्र बल की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
