ग्रामीणों ने चोरी करने घर में घुसे दो लड़कों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
गंदर पंचायत की काली पहाड़ी की घटना
सोनो. चोरी करने शुक्रवार की देर रात एक घर में घुसे दो लड़कों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि पकड़े गये दोनों लड़के नाबालिग बताये जा रहे है. मामला बटिया थाना क्षेत्र के गंदर पंचायत अंतर्गत काली पहाड़ी का है. इस गांव के निवासी गोपाल प्रसाद वर्णवाल शुक्रवार रात पूरे परिवार सहित देवघर गये थे. इसी बीच रात में बंद पड़े इस दो मंजिला घर में चोरी करने दोनों लड़के दाखिल हुए. देर रात छत पर इन लड़कों को किसी ग्रामीण ने देख लिया. शोर शराबे के बीच ग्रामीणों ने घर से दोनों लड़कों को पकड़ लिया. वहीं ग्रामीणों का दावा है कि उनके अन्य दो साथी फरार हो गये. पकड़े गये लड़के इसी गांव के रहने वाले हैं. ग्रामीणों ने रात में ही दोनों लड़कों को बटिया पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पाकर घर लौटे वर्णवाल परिवार ने पाया कि उनके घर व दुकान के कई सामान और नकदी की चोरी हो गयी है. गोपाल वर्णवाल के पुत्र चंदन कुमार वर्णवाल ने बताया कि घर से कई कपड़े, कांसा का बर्तन, जेवरात और नकद की चोरी हो गयी है. पीड़ित परिवार के आवेदन के आलोक में बटिया पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
