अलग-अलग जगह से शराब के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस में थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग जगहों से शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 23, 2025 9:54 PM

जमुई. पुलिस में थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग जगहों से शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 30 लीटर देसी व 750 एमएल विदेशी शराब भी बरामद की है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस टीम ने मिसिर मनियड्डा से राजपति सिंह, पिता बबलू सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 30 लीटर देसी शराब बरामद की है. इसके साथ ही हमने भछियार से संतोष कुमार, पिता सहदेव ठठेरा को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने 750 एमएल विदेशी शराब बरामद की है. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है