शराब के नशे में हंगामा करते दो गिरफ्तार
बिचकोड़बा पुलिस द्वारा शराबियों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को थाना क्षेत्र के बक्सिला मोड़ के समीप से शराब के नशे में हो हल्ला करते दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया.
चंद्रमंडीह. बिचकोड़बा पुलिस द्वारा शराबियों के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को थाना क्षेत्र के बक्सिला मोड़ के समीप से शराब के नशे में हो हल्ला करते दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया. जानकारी देते थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति बक्सिला मोड़ के समीप हंगामा कर रहा है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया. जैसे ही पुलिस वाहन वहां पहुंची शराब के नशे में धुत्त दोनों व्यक्ति भागने लगे. इसके बाद सशस्त्र बलों के सहयोग से दोनों को पकड़ कर थाना लाया गया. पकड़ाये व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के बक्सिला गांव निवासी कमन रजक और विजय तुरी के रूप में की गयी. थाने लाकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गयी तो दोनों में शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया. अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे पुअनि मानकेश्वर कुमार विद्यार्थी व पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
