मेडिकल सामान से लदा ट्रक हुआ दुघर्टनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर रविवार की सुबह मेडिकल सामान से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 14, 2025 6:05 PM

जमुई. सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर रविवार की सुबह मेडिकल सामान से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, इस दुर्घटना में किसी भी तरह की हताहत नहीं हुई. ट्रक चालक द्वारा बताया गया कि मैं पटना से मेडिकल सामान लेकर जमुई सदर अस्पताल पहुंचा. इसी दौरान मुख्य द्वार पर बने नाला में ट्रक का पिछला पहिया फंस गया. इस कारण ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन पहुंचे, जहां घंटों मशक्कत के बाद ट्रक को मुख्य द्वार से हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है